Home » खेल » ऋषभदेव में जेपीएल गली क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज आज से शुरू

ऋषभदेव में जेपीएल गली क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज आज से शुरू

खेरवाड़ा। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद शाखा ऋषभदेव के तत्वावधान में नगर में आज से 6 दिवसीय जैन प्रीमियर लीग रात्रिकालीन गली क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। 
प्रदेश उपाध्यक्ष धनपाल गंगावत ने बताया की उक्त आयोजन पी एम श्री श्री केसरियाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरियाजी ग्राउंड में आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बड़े  तक भाग लेते हे। इस मोबाइल के युग में बच्चो का मोबाइल से ध्यान हटा कर खेल कूद में बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य हे।
कार्यक्रम संयोजक एवम प्रदेश सयुक्त महामंत्री सचिन गनोंडीया एवम शाखा अध्यक्ष आशीष गांधी ने बताया की इस प्रतियोगिता का 8 वा सीजन हे। शाखा ऋषभदेव इससे पूर्व में 7 सीजन करवा चुकी है। प्रतियोगिता में इस बार कुल 29 टीम हिस्सा ले रही हे। जिसके अलग अलग स्पॉन्सर है। पूरे आयोजन के  जल प्रदाता मदन लाल कारूलाल नागदा परिवार की तरफ से रहेगा।
शाखा महामंत्री कुशल शाह ने बताया की आयोजन की पूर्ण तयारी कर ली गई हे। आज शाम ठीक 7 बजे प्रतियोगिता भव्य शुभारंभ का आगाज हो जाएगा। कुशल शाह ने बताया की कार्यक्रम के प्रायोजक डायमंड स्पॉन्सर वरदान ग्रुप के सुंदरलाल किकावत , गोल्ड स्पॉन्सर रमेश कोठारी,सिल्वर स्पॉन्सर दिलीप कोठारी,पुरुस्कार प्रदाता उज्जवल दोवडिया रहेंगे।
साथ ही बताया की ग्राउंड उद्गातनकर्ता अनंत कोठारी,ध्वजारोहणकर्ता सुरेश कोठारी ,कार्यक्रम के अध्यक्ष भूपेंद्र वालावत,मुख्य अतिथि नगर सेठ राजमल कोठारी,शपथ प्रदाता पूर्व उपसरपंच शीतल भानावत, समारोह गौरव प्रदीप गनोडिया,प्रकाश भवरा एवम पुस्पदंत भवरा  रहेंगे। उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार सचिन गंगावत ने दी।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?