





सम्भागीय आयुक्त ने किया अभिनंदन
उदयपुर, 25 फरवरी। हाल ही ओकीनावा जापान में आयोजित एशियाई लैक्रोस प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे राजस्थान से भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती एवं प्रणय त्रिपाठी का उदयपुर पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। मोहनलाल गमेती व खुमाराम गमेती आदिवासी क्षेत्र धार ग्राम व प्रणय त्रिपाठी से.3 हिरण मगरी निवासी हैं। तीनों खिलाडिय़ों का डबोक एयरपोर्ट पर ग्रामवासियों व खेलप्रेमियों ने स्वागत किया। तत्पश्चात वे जुलूस के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने प्रशिक्षक नीरज बत्रा सहित उनका अभिनंदन किया तथा संभागीय आयुक्त का ग्राम वासियों ने लेक्रोज व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागोय आयुक्त छोगाराम देवासी एवं अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त कार्यालय से इन खिलाड़ियों को जुलूस के रूप में धार ग्राम लाया गया जहां जश्न का माहौल रहा। ग्राम वासियों ने आतिशबाजी कर ढोल-नगाड़ों से इनका स्वागत किया जुलूस में धार सरपंच भगवती देवी गमेती, उप सरपंच तख्ताराम गमेती, पूर्व सरपंच शांतिलाल गमेती, पंचायत समिति सदस्य वक्ताराम गमेती भारतीय महिला टीम की कप्तान सुनीता मीणा सहित राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार में प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण सुथार के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों ने अभिनंदन किया। इन खिलाड़ियों, प्रशिक्षक एवं ग्राम वासियों ने जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उदयपुर संभागीय आयुक्त, प्रमोटर राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड, उदयपुर, लेक्रोज एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं राजस्थान लेक्रोज संघ आदि का आभार व्यक्त किया।