




विजेता को ट्रॉफी के साथ 11000₹ एवं उपविजेता टीम 5100₹ नकद राशि से किया पुरस्कृत
भींडर ( कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!वल्लभनगर 10 फरवरी । फ्रेंड्स क्लब वल्लभनगर द्वारा वल्लभनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रीमियर लीग -2 का फाइनल मुकाबला ढेलड़ी क्लब वृसेज राधे बिल्डिंग क्लब के मध्य हुआ जिसमे ढेलड़ी क्लब ने एक तरफा सीधे दो सेट में 21-13, 21-14 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया | यशवंत पुजारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उपविजेता राधे बिल्डिंग रही। सोमवार को देर रात्रि आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं सदस्य राजस्थान कांग्रेस कमेटी राज सिंह झाला रहे |अध्यक्षता खेरोदा निवासी समाज सेवी सुनील कुकड़ा ने की |विशिष्ट अतिथि द्वारकाधीश अग्रवाल, दिनेश मेनारिया, हेमेंद्र मालवीय, वीरेंन्द्र जोशी, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता (मेनारिया) ओम प्रकाश मारू, ओंकार लाल मेनारिया आदि थे । अतिथियों के हाथों विजेता, उपविजेता एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर तथा प्रतियोगिता के निर्णयको को एवं आयोजन में सहयोग देने वाले का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजक फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष गोपाल माली के द्वारा तिलक मोठड़ा एवं उपरन्ना ओढ़ा कर किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष का स्वागत क्लब संरक्षक हरिराम माली द्वारा किया गया | विशिष्ट अथितियों का स्वागत क्लब सदस्यों द्वारा किया। सेमी फ़ाइनल एवं फाइनल मुकाबले के निर्णायक बलवंत चौधरी, राजकुमार, प्रकाश माली, भूपेन्द्र मेनारिया रहे | स्कोरर सोभाग सिंह रावत, मनोहर सेन रहे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाला ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए हार और जीत दोनों ही खेल का एक पहलू है खेल में अनुशासन होना बहुत जरूरी है | जो टीम आज हारी है उसको निराश नहीं होना है अगले टूर्नामेंट में और भी अच्छी तैयारी के साथ आये और विजेता बन कर जाए | विजेता टीम कों ट्रॉफी के साथ 11000₹ एवं उपविजेता टीम 5100₹ नकद राशि दी गई । मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों को और शानदार आयोजन के लिए फ्रेंड्स क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामना दी एवं ऐसे आयोजनों के लिए हर समय संभव मदद करने का भरोसा दिलाया | मंच संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष चाँद मोहम्मद मंसूरी द्वारा किया गया |