




45 से 65 वर्षीय खिलाड़ियों की पहली प्रतियोगिता संपन्न
भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)
वल्लभनगर 9 फरवरी । फ्रेंड्स क्लब वल्लभनगर के तत्वाधान में वल्लभनगर तहसील के अपने जमाने के अच्छे खिलाड़ी रहे सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय वरिष्ठ खिलाड़ी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मेवाड क्लब ने प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 2-0 से जीत लिया। जिले में पहली बार पहली बार आयोजित 45 से 65 वर्ष के वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनूठी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मेवाड़ क्लब ने सुभाष क्लब को 27-25 , 27-17 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मेवाड क्लब के 51 वर्षीय खिलाड़ी हरिकिशन सुथार व 60 वर्षीय जमना लाल जनवा की दमदार स्मेशिंग , 47 वर्षीय भगवत सिंह की शानदार लिफ्ट एवं 50 वर्षीय गोपाल मेहता मेनारिया के शानदार ब्लॉक, 53 वर्षीय रतन लाल सुथार व 62 वर्षीय राजेंद्र केरोटएवं इसलिए टूर्नामेंट के वरिष्ठ खिलाड़ी उंकार जी मेनारिया का पर्दशन भी पुरे टूर्नामेंट में शानदार रहा शानदार फील्डिंग के चलते सिंगर सोनू मुकाबले में फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम के कोच 58 वर्षीय लक्ष्मी लाल मेनारिया ने समय-समय पर टीम को मार्गदर्शन दिया।
उप विजेता सुभाष क्लब के गोपाल माली, हरिराम माली, सुनील कोठारी का खेल सराहनीय रहा। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में वरिष्ठ खिलाड़ियों को जोशीले अंदाज में खेलते हुए देखकर उनका खूब उत्साह वर्धन किया ।