Home » खेल » राष्ट्रीय लेक्रोज प्रतियोगिता में राजस्थान का लगातार शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय लेक्रोज प्रतियोगिता में राजस्थान का लगातार शानदार प्रदर्शन

सब जूनियर बालक पहुंचे सेमीफाइनल में

द्वितीय सब जूनियर व सीनियर लेक्रोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेलते खिलाडी। टीम प्रशिक्षक के साथ खिलाड़ी।👆

उदयपुर । लैक्रोस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और राजस्थान लैक्रोस संघ के तत्वावधान में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में खेली जा रही द्वितीय सब जूनियर व सीनियर लेक्रोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। उदयपुर लेक्रोज संघ के सचिव नीरज बत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि भारतीय लेक्रोज संघ के उपाध्यक्ष डॉ गंगा धरिया, इमरान लारी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी ने की।
बत्रा ने बताया कि शनिवार को सीनियर महिला वर्ग में राजस्थान ने तमिलनाडु को एक तरफा मुकाबले में 14-0 से पराजित किया इस मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कप्तान सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर,विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा, हेमलता डांगी का प्रदर्शन शानदार रहा, महिलाओं के अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने गुजरात,गोवा ने छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र को पराजित किया।  सब जूनियर बालक वर्ग राजस्थान ने लीग मैचों के पश्चात् तमिलनाडु व गोवा को पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया स अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश ने  कर्नाटक, गोवा ने तमिलनाडु, हरियाणा ने कर्नाटक, महाराष्ट्र ने गोवा, आंध्र प्रदेश ने हरियाणा,  आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को पराजित किया स शेष मुकाबले देर रात दूधिया रोशनी में जारी थे  इन मैचों के पश्चात सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जायेंगे जिसके बाद पारितोषिक वितरण तथा समापन समारोह सम्पन्न होगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?