








उत्तर प्रदेश दूसरे एवं मेजबान राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा
विजेताओं को चमचमाती ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए
भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)! उदयपुर 3 फरवरी। एसजीएफआई की विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68 वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश को 16 रन से हराकर राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बन गया। मंगलवार को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की टीमों के मध्य राष्ट्रीय विजेता बनने के लक्ष्य को लेकर रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों ने अपनी टीम को विजेता बनने के लिए जी जान लगा दी । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा डॉ लोकेश भारती ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला करते हुए महाराष्ट्र टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । महाराष्ट्र में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतर उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई । इस प्रकार महाराष्ट्र ने फाइनल मैच 16 रन से जीत कर प्रतियोगिता का विजेता बन गया, उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता रही। इसके साथ ही एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से शुरू हुई अंडर 19 स्कूली नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गई। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुरलीधर चौबीसा के अनुसार फाइनल मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच प्राजंलि को घोषित किया गया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान सर्वाधिक रन बनाने पर महाराष्ट्र की आरोही बम्बोडे को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 17 विकेट लेने वाली राजस्थान की तेज गेंदबाज हैप्पी खीचड़ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा महाराष्ट्र की धारावी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ फील्डर छत्तीसगढ़ की महक रही । उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण शालिनी ने बताया कि एमबी ए मैदान पर खेले गए हार्डलाइन मुकाबले में राजस्थान ने 55 रन से झारखंड को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। हार्ड लाइन मैच की प्लेयर ऑफ द मैच हैप्पी खीचड़ रही। फाइनल मुकाबले की समाप्ति के ठीक बाद में आयोजित रंगारंग समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दन राय नगर राजस्थान विश्वविद्यालय डीम्ड टू बी के वाइस चांसलर डॉ एस एस सारंगदेवोत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर लोकेश भारती ने की । विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुरलीधर चौबीसा, वेदांता के सीईओ आकाश नरूला, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, एसजीएफआई के ऑब्जर्वर राजेश वर्मा एवं डीके सिंह तथा बीकानेर निदेशालय के हेमाराम चौधरी व उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बीकानेर आत्माराम, राजस्थान टीम की चीफ डे मिशन डिंपल गोगरा , शंभू सिंह , भामाशाह प्रेरक संजय बडाला , अंकुर गर्ग आदि थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश वैष्णव, वनिता बागरेचा, रिचा रूपल व पायल कुमावत ने किया।
समापन समारोह के अतिथियों के हाथों विजेता ,उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह में मीडिया समिति के सदस्य गोपाल मेहता मेनारिया ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए सभी मीडिया हाउस का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दो न्यूज़ बुकलेट एसजीएफआई ऑब्जर्वर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय लोकेश भारती को भेंट की । जिसमें प्रतियोगिता की तैयारी से लेकर फाइनल मुकाबले तक की सभी अखबारों की न्यूज़ की कटिंग शामिल की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी मैच अंपायर का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सराहनीय सेवाओं के लिए आयोजक स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत, संजय बडाला, जेपीभावसार, अनिल आर्य ,भेरू सिंह राठौड़, विजय सिंह रावत, गोपाल लोहार ,हर्षवर्धन सिंह राव एवं अनेक भामाशाहों का स्मृति दिन चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धानमंडी स्कूल की बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की । एमजीजीएस सुंदरवास स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने पूरी प्रतियोगिता का प्रतिवेदन (अंग्रेजी में )प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक यशपाल खटीक एवं एवं गोविंद मेहता द्वारा प्रतियोगिता का ध्वज एसजीएफआई के ऑब्जर्वर को सुपुर्द किया गया। मुख्य अतिथि सारंगदेवोत के समापन की घोषणा करते ही राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन हो गया। मीडिया समिति के सदस्य , त्रिभुवन चोबीसा, गोपाल मेहता मेनारिया व देव रावत ने बताया कि प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद विजेता और विजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया और अपनी जीत की खुशी का खुलकर आनंद लिया।