Home » खेल » विद्यालयी अंडर -19 छात्रा
राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता : उदयपुर

विद्यालयी अंडर -19 छात्रा
राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता : उदयपुर



महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के मध्य होगा अंदर-19 राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

बीएन कॉलेज ग्राउंड पर दोनों टीमों के मध्य में प्रातः 8:30 बजे खेला जाएगा फाइनल मैच , समापन समारोह की तैयारीया शुरू

राजस्थान व झारखंड के मध्य तीसरे स्थान के लिए हार्डलाइन मैच भी सोमवार को होगा

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)! उदयपुर एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से शुरू हुई विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68 वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन आज बीएन कॉलेज खेल मैदान पर  खेले गए पहले सेमी फाइनल मुकाबले में  महाराष्ट्र ने मेजबान राजस्थान को 46 रन से हरा दिया तथा एमबी ए खेल मैदान पर खेले गए दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 7 विकेट से हरा कर पहुंचा फाइनल में प्रवेश लिया। सोमवार सुबह बीएन कॉलेज ग्राउंड पर दोनों टीमों के मध्य में प्रातः 8:30 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक  डॉ लोकेश भारती ने बताया कि आज हुए
झारखंड  व उत्तर प्रदेश के सेमी फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण चुना, निर्देश लक्ष्य का छूते हुए   उत्तर प्रदेश ने 7 विकेट से जीत कर ली उत्तर प्रदेश की किंजल चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रातः 10.45 बजे शुरू हुए मेजबान राजस्थान और महाराष्ट्र की टीम का मुकाबला  रोमांचक रहा।  राजस्थान में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और महाराष्ट्र को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, महाराष्ट्र की बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 130 रन बनाकर राजस्थान को 131 रन का लक्ष्य दिया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा के अनुसार  जवाब में राजस्थान की टीम महाराष्ट्र की घातक गेंदबाजी के चलते जीत के निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने से पूर्व ही मात्र 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इस प्रकार महाराष्ट्र की टीम 45 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर महाराष्ट्  की रिया बनिया प्लेयर ऑफ द मैच घोषित की गई। उप जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सालवी ने बताया कि
सेमीफाइनल हार चुकी राजस्थान और झारखंड की टीमे सोमवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान  (कांस्य पदक के लिए ) प्राप्त करने के लिए हार्ड लाईन मैच एमबी बी खेल मैदान पर प्रातः 8:30 बजे से खेलेगी। दोनों सेमीफाइनल  मैच के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रति नियुक्त शारीरिक शिक्षक व शिक्षक सहित अनेक खेल प्रेमी खेल मैदान पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद थे।
आयोजक विद्यालय एमजीजीएस सुंदरवास स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने बताया कि हार्डलाइन एवं फाइनल मुकाबले के बाद में 3 फरवरी सोमवार को ही प्रतियोगिता का समापन समारोह बीएन कॉलेज क्रिकेट खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। जहां विजेताओं को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस हेतु समापन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?