Home » खेल » काफी देर तक पता ही नही चला कि
ये क्रिकेट स्टैचू है या जीवंत लड़कियां

काफी देर तक पता ही नही चला कि
ये क्रिकेट स्टैचू है या जीवंत लड़कियां

सेंट एंथोनी स्कूल की गजब की प्रस्तुति

उदयपुर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा) ! एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस  सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से शुरू हुई विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68 वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी स्कूल की बालिकाओं ने क्रिकेट का जीवंत स्टैचू बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया  बच्चों को जब तक मोटिवेशन नहीं मिले वह बच्चा खुलकर सामने नहीं आ सकता, इस दौरान प्रतियोगिता के दौरान हुए कार्यक्रम में सेंट एंथोनी सेक्टर 4 की बालिकाओं ने पूर्ण स्वेत क्रिकेट की वेशभूषा में क्रिकेट स्टैचू के रूप में आकर खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहद आकर्षित किया, वहां पूरे देश से आई हुई लड़कियों ने अपने बीच में उन बच्चियों को क्रिकेट का स्टैचू समझ कर तारीफ करने लगी। इसी बीच वह स्टैचू चलने लगे, स्टैचू लग रही बालिकाओ ने बोलिंग , बैटिंग व फील्डिंग की तो दर्शक दांतों तले उंगली दबाने लगे।वहां दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों ने उन स्टैचू बनकर आई बच्चियों कि इस गतिविधि को काफी सराहा, काफी समय तक तो सभी खिलाड़ी एवं दर्शक समझ ही नहीं पाए की ये स्टैचू है या जीवंत लड़कियां ही स्टेचू का रूप धारण करके कार्यक्रम में उपस्थित हुई  है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि एवं अधिकारी ने भी मुक्त कंठ से बालिकाओं क्रिकेट स्टैचू रूप में प्रस्तुति देने पर भूरी भूरी प्रशंसा की। बताया गया कि ये एक अनूठी प्रस्तुति थी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच में ही देखने को मिलती हैं ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?