








भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)लीग मुकाबले सम्पन्न,कल से शुरु होगा नॉक आउट दौर
स्कूली अंडर 19 नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन लीग मैच समाप्त हो गए
3 दिन चले लीग मैचों में अंकों के आधार पर सभी छह पुल की विजेता एवं उपविजेता टीमों को नॉकआउट के लिए घोषित किया।
अब इन 12 टीमों के मध्य नॉकआउट पद्धति से कल से मुकाबले खेले जाएंगे इसी आधार पर सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले होंगे ।
पूल ए में
उत्तर प्रदेश विजेता, उत्तराखंड उपविजेता
पूल बी में
राजस्थान विजेता, जम्मू एंड कश्मीर उपविजेता
पूल सी में
दिल्ली विजेता, आंध्र प्रदेश उपविजेता
पूल डी में
झारखंड विजेता,पश्चिम बंगाल उपविजेता
पूल ई में
छत्तीसगढ़ विजेता ,हरियाणा उपविजेता
तथा पूल एफ में
महाराष्ट्र विजेता व मध्य प्रदेश उपविजेता रही।