Home » खेल » विद्यालयी अंडर 19 वर्ष छात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता, उदयपुर

विद्यालयी अंडर 19 वर्ष छात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता, उदयपुर



मेजबान राजस्थान  ने  177 से जीत दर्ज  की , 101 रन बनाकर नाबाद रही वृंदा शर्मा मैन ऑफ द मैच रही, दूसरे दिन कुल 12 मुकाबले खेले गए

उदयपुर/ कन्हैयालाल मेनारिया,बांसडा :_ एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से शुरू हुई विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68 वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता  मैं के दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र में 6 एवं सांय कालीन सत्र में  6 मुकाबले खेले गए। इस प्रकार आज कुल 12 लीग मुकाबले खेले गए। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ लोकेश भारती ने बताया  कि बी एन कॉलेज खेल मैदान पर आज दूसरे दिन राजस्थान व आईपीएससी दिल्ली का लीग मैच खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने  177 से जीत दर्ज की। राजस्थान टीम की वृंदा शर्मा 101 रन बनाकर नाबाद रही । वृंदा शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि
टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएससी दिल्ली को 215 रन बनाते हुए सामने वाली टीम को 216 रन का लक्ष्य दिया । जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए वृंदा शर्मा 101 रन बनाकर नाबाद रही ।
वही ईशा गजराज ने अपनी टीम के लिए 41 रन जोड़े।आतिशी पारी खेलते हुए बल्लेबाज मेधावी ने 20 बॉल में 44 रन बनाए । उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी ने बताया कि 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएससी दिल्ली की टीम राजस्थान की घातक गेंदबाजी के चलते 18 ओवर में मात्र 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार राजस्थान की टीम 177  रन से जीत गई । घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान टीम में उदयपुर जिले की खिलाड़ी अल्पना रावत ने तीन ओवर में मात्र 6 रन देकर तीन विकेट झटके । वही हैप्पी कुमारी ने तीन ओवर तीन बॉल में मात्र सात रन देकर तीन विकेट चटकाए  वहीं कीर्ति उपाध्याय ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर दो विकेट लिए ।  आयोजित स्कूल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने बताया कि
आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन
सुबह की पारी में दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और दिल्ली में 71 रन से विजय प्राप्त की। आयोजन सचिव आशुतोष तुली ने बताया कि
पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की  और आंध्र प्रदेश  ने 6 विकेट से जीत  हासिल की। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग और महाराष्ट्र ने 55 रन से मध्य प्रदेश को हराया । पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच कड़ा मुकाबला रहा , झारखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की जिसमे झारखंड 9 विकेट से विजेता रहा। गुजरात और छत्तीसगढ़ के मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग की  और 7 विकेट से छत्तीसगढ़ जीता। आयोजन समिति के गोपाल मेहता ने बताया कि तमिलनाडु और सीबीएसई डब्लू एस ओ के बीच मुकाबले में सीबीएसई ने टॉस जीतकर फील्डिंग की और सीबीएसई  डब्लू एस ओ 7 विकेट से विजय रहा । मीडिया समिति के सदस्य देव रावत ने बताया कि
सांय कालीन सत्र में खेले गए
मुकाबले में उत्तर प्रदेश और केरल के मुकाबले में केरल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग ली और उत्तर प्रदेश ने7 विकेट से जीता। सी आई एस सी ई और हरियाणा के बीच हुए मुकाबले में  सी आई एस सी ई  ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग ली  लेकिन 28 रन से हरियाणा जीत गया। झारखंड और सीबीएसई डब्लू एस ओ के मुकाबले से पहले  सीबीएसई  डब्लू एस ओ ने टॉस जीतकर बैटिंग ली लेकिन झारखंड पांच विकेट ने जीत हासिल की।  बिहार और तेलंगाना के बीच हुए मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग ली  और बिहार ने 40 रनों से विजय श्री प्राप्त की।
मीडिया समिति के त्रिभुवन चोबीसा के अनुसार  दिल्ली और पंजाब के मुकाबले में टॉस पंजाब ने जीतकर पहले फील्डिंग की इस मैच में दिल्ली ने 61 रन से विजय प्राप्त की ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?