Home » खेल » बोहरा परिवार द्वारा 20 ट्रैक सूट का निशुल्क का वितरण !

बोहरा परिवार द्वारा 20 ट्रैक सूट का निशुल्क का वितरण !

लसाड़िया (नरेश कुमार वेद)!राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया में  20 ट्रैक सूट का वितरण तौफीक हुसैन बोहरा एवं उनके सुपुत्र मुर्तजा अली बोहरा ( कानोड़ वाले) की ओर से किया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान घनश्याम मीणा ने ट्रैक सूट वितरण करने वाले तौफीक हुसैन  बोहरा एवं मुर्तजा अली बोहरा का आभार व्यक्त किया तथा उनके दीर्घायु एवं निरोगी होने की कामना की। इस अवसर पर प्रेरक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चंद्र प्रकाश सुथार ,बाबूलाल मीणा, मुकेश यादव ,गेमर लाल मीणा, ओंकार लाल मेघवाल, मावा लाल मीणा , भीमराज मीणा, जितेंद्र कुमार लोहार , रूपलाल मीणा एवं गीता मेघवाल उपस्थित थे

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?