







नेशनल क्रिकेट अंडर-19 प्रतियोगिता भव्य आगाज आज (बुधवार को )
एम बी ए क्रिकेट मैदान ए पर प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह , सभी 22 टीमें उदयपुर पहुंची
उदयपुर में पहली बार एसजीएफआई की स्कूली नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन
भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)! उदयपुर एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाली विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68 वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन की तैयारीया पूरी हो चुकी है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से सभी 22 टीमें उदयपुर पहुंच गई है। मंगलवार को दिनभर टीमों का आना एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पंजीकरण का कार्य , पात्रता की जांच का कार्य किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.लोकेश भारती ने बताया कि सभी समितियां अपने-अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर रही है सभी टीमों को उनके निर्धारित आवास स्थल तक व्यवस्थित रूप से भेज दिया गया है। भारती ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए गठित की गई सभी समितियां आपस में समन्वय करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। बुधवार प्रात 10:00 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र , तेलंगाना, ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश ,चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल ,केरला, पंजाब, झारखंड, गुजरात ,बिहार, सीबीसीई डब्ल्यूएफ, आईपीएससी, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, सीआईएससीई, एवं राजस्थान टीम प्रतियोगिता में देश की 22 टीमें भाग रही है। उप जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सालवी एवं आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयोजन सचिव आशुतोष तुली ने बताया फ़तह स्कूल में सभी टीमों के मैनेजर एवं कोच एवं बीकानेर से एसजीएफआई के निर्णायक मंडल की मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
। आवागमन की सुविधा के दृष्टिकोण से इस राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कंट्रोल रूम पीएम श्री राजकीय फतह स्कूल में बनाया गया है। आयोजक स्कूल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने बताया कि ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच शहर के अलग अलग 6 मैदानों पर करवाये जाएंगे । एम बी क्रिकेट ग्राउंड ए, एम बी क्रिकेट ग्राउंड बी, बीएन कॉलेज ग्राउंड, रेलवे ट्रेनिंग प्रताप नगर ग्राउंड, राजस्थान कृषि महाविद्यालय ग्राउंड, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ग्राउंड पर एसजीएफआई के शेड्यूल के अनुसार मैच करवाए जाएंगे।
एसजीएफआई द्वारा प्रतियोगिता के मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार 29 जनवरी से 31 दिसंबर तक लीग मैच खेले जाएंगे इसके बाद लीग मैचों अंकों के आधार पर विजेता रही टीमों के 1 फरवरी से नॉकआउट पद्धति से मैच खेले जाएंगे ,
2 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल एवं हार्डलाइन का मैच खेला जाएगा एवं 3 फरवरी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आयोजक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक रावत ने बताया कि टीमों के ठहरने की आवास व्यवस्था इस प्रकार की गई है-
होटल देव दर्शन में –
उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड ,केरला ,जम्मू एंड कश्मीर ,दिल्ली ,आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश ,गुजरात,छत्तीसगढ़ ,झारखंड ,तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं बिहार ,
होटल लक्ष्मी महल में-
चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, सीआईएससीई , उदियापोल की होटल मान में सीबीएसई डब्लूएसओ , महाराष्ट्र ,तेलंगाना की टीम एवं टीमों के मैनेजर एवं कोच को ठहराया गया है ।
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री भेरू सिंह राठौड़ ने बताया कि बालिकाओं के चार खेल स्कूली गेम्स में शामिल नहीं थे लेकिन संगठन की मांग पर 4 साल पूर्व ही क्रिकेट, बॉक्सिंग, फुटबॉल और कुश्ती खेलों को स्कूल गेम्स में शामिल करवाया गया था और आज छात्रा क्रिकेट की स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन उदयपुर में होने जा रहा है। राजस्थान टीम में उदयपुर की चार बालिकाएं खेल रही हैं छात्रा क्रिकेट खेल को एसजीएफआई में जुड़ने के सफल प्रयास से जिले की एवं प्रदेश भर की बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का लाभ मिल रहा है। यह जानकारी
गोपाल मेहता मेनारिया ,सह प्रभारी ,संचार एवं मीडिया समिति नेशनल क्रिकेट अंडर-19 छात्रा प्रतियोगिता ने दी !