





शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने ली बैठक
खेल मैदान,आवास, उद्घाटन समारोह, अतिथि आमंत्रण , भोजन, परिवहन व्यवस्था की तैयारियां अंतिम चरण में
उदयपुर 24 जनवरी। उदयपुर में पहली बार होने जा रही एस जी एफ आई की 19 वर्षीय स्कूली छात्रा की नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा लोकेश भारती सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पीएम श्री फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता हेतु प्रति नियुक्त सभी प्रधानाचार्ययों, शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षकों व अन्य स्टाफ की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी
डॉ लोकेश भारती ने की । बैठक में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. लोकेश भारती ने प्रतियोगिता हेतु बनाई गई विभिन्न समितियां से वन बाई वन प्रगति रिपोर्ट ली और कहा की राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता की तैयारी चुनावी तैयारी की तरह की जा रही है ताकि सभी समितियां एक दूसरे से समन्वय बनाते हुए प्रतियोगिता को सफल एवं यादगार बनावे। सरकार एवं समाज शिक्षा विभाग को बड़ी उम्मीद भरी नजरों से देखता है, हमें हर हाल में शिक्षा विभाग की प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाना है। भारती ने पेंडिंग कार्यों को अति शीघ्र पूरे किए जाने के निर्देश दिए । अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक शहर के विभिन्न क्रिकेट खेल मैदाने पर खेली जाएगी। देश के विभिन्न राज्यों से 22 क्रिकेट टीमों का एसजीएफआई के खेल पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन हो चुका है। चोबीसा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कार्यों को अलग-अलग विभाजित करते हुए अंतिम रूप से गठित की गई समितियो का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी समितियां अपने-अपने सदस्यों की अलग-अलग ग्रुप बनाने और उनको सौंप गए कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करें। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण लाल सालवी ने अपने संबोधन में कहा की जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में शहर के छः क्रिकेट खेल मैदानो की बुकिंग की जा चुकी है। वही बेहतर आवास सुविधाओं के लिए होटल की बुकिंग की जा चुकी है। सीबीईओ झाड़ोल पवन कुमार रावल मैं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उदयपुर का नाम अतिथि देवो भव के नाम से जाना जाता है प्रतियोगिता में लगे हर व्यक्ति को उदयपुर का ब्रांड एंबेसडर बनकर काम करना है क्योंकि यहां की व्यवस्थाओ का आकलन पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रभारी एवं कोच द्वारा किया जाएगा। यहां खेलने आने वाली पूर्वोत्तर राज्यों एवं दक्षिण के राज्यों की टीमों के खिलाड़ियों को भाषा संबंधी समस्याएं भी रहेगी हमें उन्हें उनकी भाषा में वार्तालाप कर समझना होगा। जिस कार्मिक को जो भी ड्यूटी मिलती है उसे समय सीमा में नहीं बंध कर 24 घंटे ड्यूटी पर फोकस करना है। प्रतियोगिता के प्रथम तीन दिन लीग मैच होंगे उसमें काफी व्यस्तता आए रहेगी, टाइम रेल मार्ग एवं हवाई मार्ग से उदयपुर पहुंचेगी ऐसे में उनको उनके आवास स्थल , उद्घाटन समारोह व खेल मैदान पर पहुंचने में कोई असुविधा न हो इसका परिवहन समिति पूर्ण ध्यान रखें।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव व महात्मा गांधी स्कूल सुंदरवास के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में, परिवहन व्यवस्था हेतु बसों की बुकिंग ,आवास व्यवस्था हेतु होटल की बुकिंग कर ली गई है। प्रतियोगिता के वित्त एवं सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य प्रधानाचार्य संजय कुमार बडाला ने कहा कि आमंत्रण पत्र लेखन एवं वितरण समिति के द्वारा आमंत्रण पत्र के प्रिंटिंग का कार्य अंतिम चरण में है जिन्हे समय से वितरण कर दिया जाएगा। खेल के दौरान किसी प्रकार की चोट लगने की स्थिति में दो एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है, उद्घाटन समारोह के अतिथियों से स्वीकृति लेने का कार्य प्रगति पर है
प्रतियोगिता के सह सचिव एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने कहा की मंच संचालन व उद्घाटन/ समापन समिति,कंट्रोल रूम( पूछताछ) समिति, अल्पाहार एवं भोजन समिती, पंजीयन एवं पात्रता एवं प्रमाण पत्र लेखन समिति, खेल सामग्री वितरण समिति, पारितोषिक वितरण समिति, अभिलेख संधारण समिति ,जल एवं बिजली व्यवस्था समिति ,अनुशासन एवं सुरक्षा समिति ,मार्च पास्ट एवं ध्वजारोहण समिति ,संचार एवं मीडिया समिति एवम चिकित्सा समितिया अपना अपना काम की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। रावत ने आयोजन पर होने वाले खर्च की वित्त संबंधी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि विभाग एवं भामाशाहों का पूरा सहयोग मिल रहा है पैसे की कोई समस्या नहीं आएगी।