




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! खेलो भारत के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन , लदानी – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लदानी में खेलो भारत के अंतर्गत विगत दो दिनों से आयोजित किया गया भाग मावली एवं फतहनगर के भाग संयोजक गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि पहले दिन विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट वॉलीबॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और आयोजन की दूसरे दिन 1600 मी 1 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! अतिथियों ने खेलों की महत्वता बताइ ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर हेमराज चौधरी चित्तौड़ प्रांत खेलो भारत प्रमुख स्थानीय महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ नागेंद्र सिंह सोलंकी हिंदी साहित्य के व्याख्याताडॉ महेश तिवारी , स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण मौजूदरहे ! कार्यक्रम का संचालन दिनेश गाडरी शंकर जोगी ने किया कार्यक्रम में यामिनी रैगर , राज जोगी रतन भील, गजेंद्र टॉक सोनू खटीक आकाश जोगी ,मुकेश गुर्जर भोपाल सिंह रंजित सिंह सोनू मीणा ,चंदा मीणा , निर्मल मेघवालआदि मौजूद रहे !