




जणवा समाज 20वी प्रतियोगिता : जनवाणी वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, अगले साल अरनेड में होगी 21वीं प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में कबड्डी में सालेड़ा, वॉलीबॉल में अरनेड़ बनी विजेता, उपविजेता इंटाली व पिथाजी का खेड़ा रही
वल्लभनगर ( कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा) ! रुण्डेड़ा में अखिल भारतीय जणवा समाज की 20वी तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले गए। इस दौरान शूटिंग वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल के रोमांचक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। इस दौरान काफी संख्या में समाजजन मौजूद थे। पिछले साल जलोदा जागीर में निकाली लॉटरी के अनुसार अब आने वाली 21वीं प्रतियोगिता अरनेड में आयोजित होना प्रस्तावित है।
इधर, शनिवार को समाज के नोहरे में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के युवक-युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया। देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्या में युवक युवतियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया, सांस्कृतिक संध्या में इंटाली, चायला का खेड़ा, रूण्डेड़ा, नवानिया, खेरोदा, भटेवर, अमरपुरा, सालेड़ा, पिण्ड, भाणुजा, अरनेड, बिलोदा, बम्बोरी, चौहान खेड़ा, महूडिया, गोठड़ा सहित अन्य गांवों के सैकड़ों समाज जन शामिल हुए, जिससे पांडाल दर्शकों से खचाखच भर गया।
रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनवाणी वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी, जिस पर पंडाल में मौजूद सभी समाजजन भी झूम उठे। इस दौरान अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष भैरूलाल जणवा पटेल खेरोदा ने की। विशिष्ट अतिथि लाहरा भाकर हिंगलाज माता मंदिर के पुजारी देवजी भोपाजी थे। जनवाणी विमोचन के दौरान अध्यक्ष भेरूलाल जणवा खेरोदा, उपाध्यक्ष बद्री लाल जणवा करजू, कोषाध्यक्ष रमेश जणवा रुंडेड़ा, अधिवक्ता प्रकाश जणवा, शंकर जणवा अटाटिया, पिंटू जणवा सारंगपुरा, महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज चित्तौड़गढ़ के पूर्व महासचिव जगदीश जणवा अरनेड सहित कई समाजजन मौजूद थे। इस कार्यक्रम का लाइव मातेश्वरी स्टूडियो इंटाली ने किया। समाज की युवा शक्ति की तरफ से आयोजित प्री बोर्ड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पारितोषिक प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वल्लभनगर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व जाब्ता तैनात है।
तीसरे दिन के खेल परिणाम :
1. क्रिकेट
मेनार-रुण्डेड़ा सड़क मार्ग खेल मैदान पर रविवार सुबह बडवल ने भटेवर को, नवानिया ने अरनेड़ को हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफ़ाइनल में बडवल ने रुण्डेड़ा ए को हराया और दूसरे सेमीफ़ाइनल मुकाबले में नवानिया ने महूडिया को हराया। देर शाम तक फ़ाइनल मुकाबला नवानिया एवं बडवल के बीच खेला जा रहा था।
2. वॉलीबॉल
धौली बावड़ी खेल मैदान पर रविवार सुबह लीग मैच में अरनेड़ ने बिलोदा को हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफ़ाइनल में पिथाजी का खेड़ा ने रुण्डेड़ा ए को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया, साथ ही दूसरे सेमीफाइनल में अरनेड़ ने नवानिया को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मुकाबला अरनेड़ और पिथाजी का खेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें अरनेड़ ने रोमांचक मुकाबले में पिथाजी का खेड़ा को हराकर प्रतियोगिता में विजेता बनी।
3. कबड्डी
रविवार सुबह जणवा समाज बावड़ी खेल मैदान पर गोठड़ा ने बडवल को, रुण्डेड़ा ए ने नवानिया को हराया। पहले सेमीफ़ाइनल में इंटाली ने रुण्डेड़ा ए को और दूसरे सेमीफइनल में सालेड़ा ने गोठड़ा को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मुकाबला इंटाली और सालेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें अंतिम क्षण तक चले मुकाबले में सालेड़ा ने इंटाली को हराकर कबड्डी में प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया और उपविजेता इंटाली टीम रही।