




क्रिकेट में करणपुर ने रुण्डेड़ा को 75 रन से हराकर प्रतियोगिता पर किया कब्जा
वल्लभनगर 03 जन. :- श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार समाज की मेनार में चल रही 11वी दो दिवसीय रणजीत खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्रिकेट के फ़ाइनल मुकाबले में करणपुर ने रुण्डेड़ा को 75 रन से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। शारिरिक शिक्षक हीरालाल सुथार, प्रतियोगिता अध्यक्ष गणपतलाल सुथार ने बताया कि फ़ाइनल मुकाबले में करणपुर ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए, जिसमें करणपुर के राजकुमार ने 61 रन व राकेश ने 43 रनों का योगदान दिया, वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुण्डेड़ा टीम 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी, जिसमें रुण्डेड़ा के राहुल सुथार ने 32 रन बनाए और करणपुर के चेतन सुथार ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर राजकुमार सुथार करणपुर को चुना गया, राजकुमार ने पूरी प्रतियोगिता में 116 रन बनाए।
प्रतियोगिता अध्यक्ष गणपतलाल सुथार ने बताया कि क्रिकेट के सुबह हुए अन्य मैचों में रुण्डेड़ा ने मेनार/वाना को हराकर व करणपुर ने इंटाली को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया और फ़ाइनल मुकाबले में करणपुर ने रुण्डेड़ा को 75 रनों से हराकर समाज की सिरमौर टीम बनी।
शा. शि. हीरालाल सुथार ने बताया कि वॉलीबॉल में इंटाली ने करणपुर ए को, मोड़ी ने तारावट को, करणपुर ए ने तारावट बी को, अमरपुरा/खेरोदा ने रुण्डेड़ा को, किकावास ने रोहिखेडा को ,अमरपुरा/खेरोदा ने तारावट बी को, रोहिखेडा ने मेनार/वाना को, मोड़ी ने किकावास को, इंटाली ने किकावास को, करणपुर ए ने मोड़ी को हराया। देर शाम तक फ़ाइनल मुकाबला इंटाली और करणपुर ए के बीच खेला जा रहा है। प्रतियोगिता में शारिरिक शिक्षक विजयलाल जोशी, चंद्रशेखर दियावत, भगवती लाल मेनारिया, मोहनलाल मेनारिया, राधाकिशन मेनारिया, नरेश मेनारिया, पंकज चौबीसा, राजेंद्र सिंह, अशोक मेनारिया, ललित मेनारिया, जसवंत मेनारिया, महेश मेनारिया, उमेश मेनारिया, लक्ष्मीलाल मेनारिया, ओंकारलाल मेनारिया, देवीलाल मेनारिया सहयोग दे रहे है।