Home » खेल » अखिल भारतीय जणवा समाज की 20वी खेलकूद महाकुंभ का ध्वजारोहण के साथ ही हुआ आगाज

अखिल भारतीय जणवा समाज की 20वी खेलकूद महाकुंभ का ध्वजारोहण के साथ ही हुआ आगाज



उद्घाटन मैच में वॉलीबॉल में रुण्डेड़ा ने चायलो का खेड़ा को, कबड्डी में अरनेड़ ने बिलोदा को, क्रिकेट में रुण्डेड़ा बी ने पिंड पुरानी को हराया


वल्लभनगर 03 जन. :- अखिल भारतीय जणवा समाज की 20वी तीन दिवसीय खेलकूद महाकुंभ का आगाज शुक्रवार को रुण्डेड़ा खेल मैदान पर सुबह 10 बजे ध्वजारोहण के साथ हुआ। समाज के अध्यक्ष भेरुलाल जणवा ने उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि लाहरा भाकर बाली के संत छोटाराम महाराज थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जणवा समाज अध्यक्ष भेरुलाल जणवा, खेरोदा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के क्रम में वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, उपाध्यक्ष बद्रीलाल जणवा, करजू, मंत्री हीरालाल जणवा, जलोदा जागीर, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र जणवा, रुण्डेड़ा, शिक्षामंत्री मांगीलाल जणवा, बडवल, सचिव सुरेश चंद्र जणवा, गोठड़ा, जणवा विकास संस्थान युवा अध्यक्ष मुकेश जणवा, उदयपुर, योगेंद्र जणवा, शंकरलाल सामलोत, राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिलाध्यक्ष गोपीलाल मेनारिया थे। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी रुण्डेड़ा द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ी पाग, उपरणा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रकाश जणवा, चेतन जणवा ने किया। समारोह में स्वागत उद्बोधन सेवानिवृत्त शिक्षक कन्हैयालाल जणवा ने दिया और सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
          उद्घाटन समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि लाहरा भाकर बाली के संत छोटाराम महाराज ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता प्रत्येक समाज में होनी आवश्यक है। प्रतियोगिता से बच्चों की मानसिक, शारिरिक का विकास होता है, और इस तरह समाज की प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावों को राज्य व नेशनल स्तर तक जाने का मौका मिलता है। समाज के अध्यक्ष भेरुलाल जणवा ने कहा कि प्रतियोगिता में गत वर्ष से चार खेलों का आयोजन हो रहा है। साथ ही ऐसी प्रतियोगिता से समाजजन का एक दूसरे प्रति परस्पर स्नेह बढ़ता है। शिक्षामंत्री मांगीलाल जणवा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से खिलाड़ी शिक्षा, खेल क्षेत्र में बढ़ावा मिलता है और नई ऊर्जा का संचार होता है।
               अधिवक्ता प्रकाश जणवा, ओंकारलाल, नानालाल जणवा, कन्हैयालाल, हीरालाल, सुरेश हदावत ने बताया कि प्रतियोगिता में चारो खेलो का आयोजन हो रहा है, जिसमें मेनार-रुण्डेड़ा रोड खेल मैदान पर क्रिकेट, धौली बावड़ी खेल मैदान पर वॉलीबाल, शूटिंग बॉल एवं जणवा समाज बावड़ी खेल मैदान पर कबड्डी खेलो का महाकुंभ शुरू हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट में 29, वॉलीबॉल में 16, कबड्डी में 29 एवं शूटिंग बॉल में 14 टीमो ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
        मुख्य निर्णायक शारिरिक शिक्षक गंगाराम जणवा, बिलोदा ने मैच से पूर्व खिलाड़ियों को शपथ दिलाई, तत्पश्चात प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और अपनी अपनी टीमों का उत्साहवर्धन के लिए कई गांवो से सैकड़ों समाजजन रुण्डेड़ा पहुँचे।

आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

ओंकारलाल, रमेश, रंगलाल जणवा ने बताया कि आज रात्रि में समाज के नोहरे में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें समाज के युवा प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जनवाणी वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी होगा। यह कैलेंडर पिछले 7 साल से समाजजनों को बिल्कुल निशुल्क दिया जा रहा है।

प्रथम दिन का परिणाम :

कबड्डी

उद्घाटन मैच में अरनेड़ ने बिलोदा को, जलोदा जागीर ने देवीपुरा को, खेरोदा ने रुण्डेड़ा बी को, खेरोदा ने चायलो का खेड़ा को हराया।

वॉलीबॉल
उद्घाटन मैच में रुण्डेड़ा ए ने चायलो का खेड़ा को, इंटाली ने भटेवर को, नवानिया ने अमरपुरा को, देवीपुरा ने सारंगपूरा को, रुण्डेड़ा बी ने साटोला को, बिलोदा ने सालेड़ा को हराया। 

क्रिकेट
इंटाली ने साठोला को, चौहान खेड़ा ने नई पिंड को, अरनेड़ ने बम्बोरी को, रुण्डेड़ा बी ने पिंड पुरानी को, गोठडा ने भाणुजा को, भटेवर ने करजू को हराया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?