




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मेघवाल समाज युवा संगठन के तत्वावधान में चल रहै क्रिकेट मेच के तीसरे दिन सीजन 11 में राणावाडा स्कूल खेल मैदान पर 5 लीग मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मैच शिव कंप्यूटर झूथरी व चामुंडा मोबाइल कनबई जिसमें शिव कंप्यूटर झूथरी 8 रन से विजेता रहा, दूसरा मैच कातरवास रॉयल्स व बलीचा द रॉक जिसमें बलीचा 7 विकेट से विजेता रहा, तीसरा मैच द लीजेंड स्टार नयागांव व थाणा सुपरकिंग्स के बीच जिसमें द लीजेंड स्टार नयागांव 46 रन से विजेता रहा, चौथा मैच चामुंडा कंस्ट्रक्शन थाणा व मांडवा ड्रीम के बीच जिसमें मांडवा ड्रीम इलेवन 9 विकेट से विजेता रहा, पांचवां मैच द ब्ल्यू पैंथर्स पहाड़ा व जय भीम सुपरकिंग्स भूधर के बीच जिसमें द ब्ल्यू पैंथर्स पहाड़ा 6 रन से विजेता रहा, इस कार्यक्रम के दौरान झाड़ोल क्षेत्र के पहले RAS गोपाल कृष्ण मेघवाल नायब तहसीलदार, ममता अहारी पंसस,शिक्षक मोतीलाल अहारी, वीरेंद्र मेघवाल LIC विकास अधिकारी, रवि मेघवाल लेखाधिकारी, समाजसेवी मोतीलाल अहारी, नाथू सिंह समाजसेवी, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे। इससे पहले दिन सोनाराम मेघवाल पूर्व समाज अध्यक्ष, आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल के वरिष्ठ सलाहकार नवीन कुमार मेघवाल ने किया । इस अवसर पर समाजके युवा संगठन की कार्यकारिणी के सदस्य जयवर्धन,संजय मेघवाल,लक्ष्मण मेघवाल, संदीप मेघवाल व विभिन्न टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे।