Home » खेल » 19 वीं टीएमबी कप फाइनल आज अहमदाबाद व बरोठी के बीच

19 वीं टीएमबी कप फाइनल आज अहमदाबाद व बरोठी के बीच


दूसरे दिन के मैच अहमदाबाद,बरोठी,खेरवाड़ा ने जीते

धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास द्वारा आयोजित 19वीं क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को राउमावि के खेल मैदान में तीन मैच हुए ।
त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि पहला मैच खेरवाड़ा सुपरकिंग्स बनाम टीएमबीएस अहमदाबाद के बीच खेला गया। जिसमे खेरवाड़ा सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। जवाब में अहमदाबाद की टीम ने छः विकेट शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया ,जिसमें अहमदाबाद 6 विकेट से जीता । खेरवाड़ा के मयंक व्यास ने 38 रन,अहमदाबाद की ओर से डॉ धनंजय उपाध्याय ने 12बॉल पर 23 रन,वही सनत उपाध्याय ने 18बॉल पर पांच चौके व चार छक्कों की मदद से तेज तर्रार 255की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच प्राप्त किया। दोपहर में दूसरा मैच जोशी इलेवन मगवास बनाम बरोठी टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें बरोठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मगवास टीम 6विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। बरोठी ने 61 रन से मैच जीता । बरोठी के सुमित व्यास ने 26बॉल पर 47रन,वही रितेश व्यास ने 18बॉल पर पाँच चौके व  2 छक्कों की मदद से शानदार 36 रन बनाकर व 1विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच प्राप्त किया। दिन का अंतिम मैच ठिकाना जवास बनाम खेरवाड़ा सुपरकिंग्स के बीच हुआ,जिसमे खेरवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 78 रन बनाए,जवाब में टीम जवास छः विकेट खोकर 71 रन ही बना सकी, खेरवाड़ा ने 7 रन से मैच जीता। खेरवाड़ा के मयंक व्यास ने 14 बॉल पर 22 रन,वही भव्यांश उपाध्याय ने 20 रन बनाकर,3 विकेट भी हासिल किए,उसके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार अहमदाबाद व बरोठी के बीच खेला जाएगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?