Home » खेल » मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू



धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मेघवाल ससमाज युवा मंडल के तत्वाधान में मेघवाल समाज 52 गांव मेघवाल प्रीमियर लीग सीजन -11 का आगाज रा. उ. मा.वि.रानावाड़ा मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर किया जाना हे। जिसके उद्घाटन में मुख्य अतिथि ममता अहारी पंचायत समिति सदस्य , लालू राम मेघवाल मेघवाल समाज अध्यक्ष 52 गांव, उपाध्यक्ष नारायण जी, विनोद जी, सचिव वालचंद , कोषाध्यक्ष मगन जी, विशिष्ट अतिथि देवी सिंह जी थाणा, छगन जी, कालूराम जी, अतिविशिष्ट मोहन जी, सुरेश जी, शक्ति सिंह जी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राणावाडा, लक्ष्मीनारायण जी लराठी अध्यक्ष मेघवाल युवा संगठन रहे। उद्घाटन मैच द्वारकाधीश कंस्ट्रक्शन सुलई व मांडवा ड्रीम इलेवन के बीच हुआ जिसमें सुलई विजेता रही। द ब्लू पैंथर्स पहाड़ा व शिव कंप्यूटर झूथरी के बीच हुआ जिसमें शिव कंप्यूटर 6 रन से विजेता रही, रॉयल रावड़ी ख़ानमीन व कातरवास रॉयल्स के बीच हुआ जिसमें खानमीन 5 विकेट से विजेता रही।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?