Home » खेल » वल्लभनगर के राहुल सेन का नेशनल एथलेटिक्स में चयन

वल्लभनगर के राहुल सेन का नेशनल एथलेटिक्स में चयन


कन्हैयालाल मेनारिया , बासड़ा!

उदयपुर 24 दिसंबर । वल्लभनगर निवासी राहुल सेन का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में चयन हुआ है ।राहुल 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित भुवनेश्वर( उड़ीसा) में आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 4 गुणा 100 रिले रेस में भाग लेगा। छात्र वर्तमान में भूपाल नोबल्स संस्थान से शारीरिक शिक्षक की ट्रेनिंग कर रहा है छात्र ने प्रशिक्षण मेवाड़ डिफेंस एकेडमी नवानियां से प्राप्त किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?