




कन्हैयालाल मेनारिया, बासड़ा! जयपुर, दिनांक – 22 .12.2024/ 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2024 से 14 फ़रवरी 2025 तक उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों में किया जायेगा ।
राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री अनिल व्यास ने बताया कि आज 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली राजस्थान की पुरुष एवं महिला टीम की सलेक्शन ट्रायल राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ और राजस्थान वॉलीबाल संघ की देख-रेख में राजस्थान यूनिवर्सिटी के खेल प्राँगण में संपन्न हुई ।
श्री व्यास ने कहा कि इस सलेक्शन ट्रायल में राजस्थान के पुरुष एवं महिला खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस सलेक्शन ट्रायल में पुरुष वर्ग के 124 तथा महिला वर्ग में 91 खिलाडियों ने भाग लिया । इनमें से कई पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एशियाई एवं विश्व चैम्पियनशिप में खेल कर पदक जीते हैं । अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाडी संदीप, अजीत शेख़ों, कमलेश खटीक, गगन, रोहित यादव, यमन खटीक, सुरेश खोईवाल, अजय, नितिन नेत्रा, दुष्यंत जाखड़, सूर्य प्रकाश बंजारा एवं महिला वर्ग में सरोज पिपलोदा, ऋतू बिजारणिया, प्रीती मिश्रा, कविता देवी, कविता, सुखवीर कौर, आयुषी भण्डारी, गुंजन रानी, पारुल ने भाग लिया तथा इनमे अलावा कई खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं नेशनल गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।
राज्य की ट्रायल में शामिल होने आये सभी खिलाड़ियों के लिए राजस्थान वॉलीबाल संघ के द्वारा चाय, पानी एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई ।
इस मौके पर राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष श्री अनिल व्यास, महासचिव श्री रामावतार सिंह जाखड़ एवं कई जिला वॉलीबाल संघ एवं जिला ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे । ट्रायल की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से की गई ।
राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ एवं राजस्थान वॉलीबॉल संघ के द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई चयन समिति के सदस्य निम्नानुसार है –
1. श्री मनमोहन जयसवाल- वरिष्ठ उपाध्यक्ष, RSOA एवं चेयरमैन, चयन समिति
2. श्री शशांक कौरानी – उपाध्यक्ष, RSOA एवं सदस्य, चयन समिति
3. कुमारी सुरभि मिश्रा- संयुक्त सचिव, RSOA एवं सदस्य, चयन समिति
4. श्री रामानंद चौधरी- अध्यक्ष, RVA एवं सदस्य, चयन समिति
5. श्रीमती अंजू सिंह – महासचिव, RVA एवं सदस्य, चयन समिति
6. श्री अशोक छकड़ा- अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल व प्रशिक्षक खिलाड़ीएवं सदस्य, चयन समिति
7. कुमारी मालती चौहान- अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं सदस्य, चयन समिति
8. डॉक्टर शैलेश कुमार – अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक एवं सदस्य, चयन समिति
9. श्री राम प्रसाद टेलर – अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक एवं सदस्य, चयन समिति
व्यास ने बताया कि ट्रायल में दोनों वर्गों में 35 – 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है तथा चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 28 दिसम्बर 2024 से जयपुर में ही प्रारम्भ हो जाएगा । यह जानकारी प्रभुलाल जाट , सहायक सचिव,, राजस्थान वॉलीबॉल संघ