




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, शाखा धरियावाद में प्रतापगढ़ की उभरती क्रिकेट प्रतिभा सुशीला मीना उम्र 12 वर्ष को विशेष रूप से आमंत्रित कर तुरंत प्रभाव से बैंक में खाता खोलकर एवं क्रिकेट हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के उदयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमलेश कुमार गुप्ता नें भी सुश्री सुशीला मीना से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता करके होनहार बच्ची का हौसला बढाया।
राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एम्पलोईज वेलफेयर संस्था (रजि.) के संयोजक श्री विद्याधर गंगावत नें भी सुशीला मीना को बधाई प्रेषित की तथा अपनी वेलफेयर संस्था की ओर से शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
शाखा प्रबंधक बृजलाल मीना और समस्त स्टाफ ने उनकी बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा और अद्भुत गेंदबाज़ी कौशल की।
उल्लेखनीय है कि सुशीला मीना की प्रतिभा को विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान द्वारा बहुत सराहा गया है।