Home » खेल » ऋषभदेव के प्रहर्ष जैन का नैशनल टीम में चयन

ऋषभदेव के प्रहर्ष जैन का नैशनल टीम में चयन



धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। 68 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रिषभदेव के प्रहर्ष जैन का चयन नैशनल लेवल पर हुआ है।
प्रहर्ष इंदौर में आयोजित 20  दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होने  वालीं प्रतियोगिता में  सीबीएसई स्कूल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।
प्रहर्ष  जैन उदयपुर में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 का छात्र है एवं केविस कराटे अकैडमी में सेनसुई नीलमणि पंवार के नेतृत्व में तैयारी कर रहा था। प्रहर्ष जैन पहले भी कई प्रतियोगिता में गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक लाया है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?