




उदयपुर (कन्हैयालाल मेनारिया ) ! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोड़ान कला (बड़गांव) में शारीरिक शिक्षक व वॉलीबॉल प्रशिक्षक नरेश पालीवाल को 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद वॉलीबॉल 19 वर्ष छात्र का राज्य प्रशिक्षक नियुक्त गया है। शारीरिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद वॉलीबॉल 19 वर्ष छात्र वर्ग जो 22 से 26 दिसंबर तक नारायणपेट (तेलंगाना) में आयोजित होगी। राजस्थान की राज्य टीम में भाग लेने से पूर्व चयनित हो चुके 20 खिलाड़ियों में से अंतिम 12 खिलाड़ियों के चयन हेतु प्रशिक्षण 13 से 14 दिसंबर तक होगा। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित 12 चयनित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण शिविर 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसिंहसर (बीकानेर) में आयोजित होगा। राज्य दल की सहभागिता हेतु चयन परीक्षण एवं पूर्व प्रशिक्षण शिविर के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा आठ सदस्यीय पैनल गठित किया गया है। जिसमे उदयपुर जिले के बड़गांव ब्लाक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोड़ान कला के शारीरिक शिक्षक व वॉलीबॉल प्रशिक्षक नरेश पालीवाल को मुख्य राज्य प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है । उपनिदेशक खेलकूद माध्यमिक शिक्षा अरविंद कुमार व्यास के आदेश अनुसार 12 दिसंबर को पालीवाल 19 वर्षीय छात्र वॉलीबॉल टीम के अंतिम चयन एवम राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व राज्य टीम को प्रशिक्षण देने बरसीहसर ,बीकानेर पहुंचे । 19 वर्षीय छात्र वर्ग के मुख्य राज्य प्रशिक्षक नियुक्त किए जाने पर नरेश पालीवाल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोडान कला के समस्त स्टाफ, जिला वालीबाल संघ उदयपुर, जिला शारीरिक शिक्षक संघ तथा उनके मूल गांव कविता के बजरंग क्लब कविता एवं ग्राम वासियों ने बधाई प्रेषित की।