




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। स्थानीय विकास तलवारबाजी एकेडमी की तलवारबाज आभा गहलोत राजस्थान की तरफ से तलवारबाजी की जु टीवीनियर टीम के लिए चयनित हुई है।
संस्था की सहायक निदेशिका ऋचा जोशी ने बताया कि गत माह जयपुर में खेली गई राज्य स्तरीय जुनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम में विकास तलवारबाजी एकेडमी की आभा गहलोत का भी चयन हुआ था। आभा पटना बिहार में चल रहे राष्ट्रीय स्तर जुनियर तलवारबाजी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल रही है।