Home » खेल » अर्पित फेरा, सोनल बोडात ने जीता गोल्ड मेडल

अर्पित फेरा, सोनल बोडात ने जीता गोल्ड मेडल



धरणेन्द्र जैन
खैरवाडा। ब्लॉक खैरवाडा के अर्पित रामचंद्र फेरा ने जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ और सोनल बोडात ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता तथा रोहित डामोर ने लंबी कूद मे ब्रोंज मेडल जीता। खेल प्रभारी भारत भूषण जोशी ने बताया की राप्रावि चंपानगर के इस छात्र की इस उपलब्धि के पीछे पिता रामचंद्र फेरा, माता महिंद्रा फेरा के साथ विद्यालय के गुरुजन देवेंद्र डामोर, हीना परमार और प्रेरणा गौड़ की तथा राप्रावि ऐरा की इस छात्रा इस उपलब्धि के पीछे पिता कमलेश बोडात, माता आशा देवी के साथ विद्यालय के गुरुजन बाबूलाल बोदर,  और जीवतराम भील और रौनक  पब्लिक स्कूल खांडी ओबरी के इस छात्र की इस उपलब्धि के पीछे पिता दीपक कुमार , माता सरिता देवी के साथ विद्यालय के गुरुजन जितेंद्र डामोर की मेहनत है। धनेरिया मावली में मिले दो स्वर्ण पदक और कास्य पदक के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यशवंत डामोर, प्रधानाचार्य वाॅकपीठ अध्यक्ष राकेश डामोर, नोडल प्रधानाचार्य लाल शंकर पांडोर, केंद्राध्यक्ष विजय कोटेड, शारीरिक शिक्षक भारत भूषण जोशी, धर्मेंद्र राठौड़, शांतिलाल कलाल, अनिल व्यास, दिनेश चंद्र मीणा, अब्दुल हफीज, जीवतराम कोपसा, लक्ष्मीलाल मीणा, सुरेश परमार, पार्वती मीणा, केंद्राध्यक्ष रमेश चंद्र अहारी, सुमित्रा मीणा, भेरूलाल गरासिया, सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?