




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। विकास तलवारबाजी एकेडमी के तलवारबाजों ने 3 गोल्ड 1 सिल्वर सहित 17 मेडल्स पर कब्जा कर नेशनल में जगह बनाई। संस्थान की सहायक निदेशिका ऋचा जोशी ने बताया कि जयपुर में चल रही तीनो वर्ग सब जूनियर, जूनियर और सीनियर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्थानीय विकास तीरंदाजी एकेडमी के 9 तीरंदाजों ने अलग -अलग वर्ग में मेडल्स अर्जित किये आभा गहलोत ने सर्वाधिक 1 स्वर्ण पदक व 7 कांस्य पदक , श्रद्धा घाटिया ने एक रजत व 3 कांस्य पदक , रिया अहारी ने एक स्वर्ण पदक, सारांश घाटिया ने एक स्वर्ण पदक, किंजल भनात ने रजत पदक व साधना मीणा ने 3 कांस्य पदक अर्जित किये। ये सभी तलवार बाज अगले महीने केरल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान से भाग लेंगे।
विकास संस्थान द्वारा क्षेत्र में खेलों में बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने व जितने पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी धरणेन्द्र जैन सहित अनेक खेल प्रेमियों ने विकास के निदेशक तिलकेश जोशी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।