Home » खेल » राज्य स्तरीय कालबेलिया समाज की क्रिकेट प्रतियोगीता का हुआ शुभारंभ !

राज्य स्तरीय कालबेलिया समाज की क्रिकेट प्रतियोगीता का हुआ शुभारंभ !

कालबेलिया समाज की क्रिकेट प्रतियोगीता का हुआ शुभारंभ_ नरेन्द्र त्रिपाठी


करणपुर (वल्लभनगर) ! राज्य स्तरीय कालबेलिया समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता करणपूर के पेसिफिक क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुई ! कालबेलिया समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता कब  उद्घाटन में मुख्यअतिथि  वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी, मावली विधायक प्रत्याशी व प्रभारी  कृष्ण गोपाल पालीवाल, डबोक मण्डल अध्यक्ष जीवन सिंह राव, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रथा जोगी, मंडल महामंत्री पुष्कर खटीक, मनोहर, मांगीलाल, बाबूलाल, चुन्नी लाल, मोहन लाल, एससी मोर्चा डबोक मंडल महामंत्री नारायण, शंकर जोगी आदि कार्यकर्त्ता  उपस्थित रहे !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?