




उदयपुर (मावली)। स्व. श्री कन्हैया लाल जी पुरोहित की स्मृति में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह जावद में आयोजित हुआ! सम्मान समारोह 24 श्रेणी पालीवाल समाज व सेवा समिति खमनौर, दिनेश पुरोहित , दीपक पुरोहित एवं पुरोहित परिवार के सानिध्य में आयोजित हुआ !
आयोजन में मुख्य अतिथि 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मेवाड़ के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति केलवा के अध्यक्ष बद्रीलाल पालीवाल, धर्मेश पालीवाल केलवा, भंवरलाल बागडोला , नरेश पालीवाल देवियों की मेरडा ,मनोज भगवांदा, संजय केलवा गोपाल केलवा !
लगातार केलवा टीम सातवीं बार चैंपियन बनने पर केलवा टीम का सम्मान क्या गया!