




खेरवाड़ा। नेतुम अपेक्षा संस्था द्वारा बांसवाड़ा में आयोजित एक शाम कवि डॉ. नरेंद्रपाल जैन के नाम नक्षत्र मॉल में द म्यूजिक शेड में यादगारपूर्ण संपन्न हुई।
इस कार्यक्रम में कवि डॉ. जैन ने डेढ़ घंटे तक विभिन्न विधाओं में विभिन्न विषयों पर सभी रसों में काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम संयोजक विविध जय चौबीसा, नैतिक कलाल, सारिका भुवन त्रिवेदी तथा द म्यूजिक शेड के निर्देशक अभिषेक सिलास के अतिरिक्त वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र संतवानी, हेमंत पाठक राही, महेश पंचाल माही, संदेश जैन, नेतुम अपेक्षा के महेश पाटीदार, मोहित पंचाल, रवि कलाल, सहित शहर के अन्य रचनाकार एवं श्रोतागण भी उपस्थित थे। सारिका भुवन ने सरस्वती वंदना की, इसके पश्चात सभी साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन विविध जय चौबीसा ने किया, नैतिक कलाल ने आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र संतवानी ने बताया कि एक विभिन्न काव्य रसों से सजी खूबसूरत शाम का ऐसा आयोजन शहर में पहली बार हुआ है, जो हमेशा याद रखी जाएगी। वरिष्ठ साहित्यकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार हेमंत पाठक राही ने बताया कि डॉ. जैन की संवेदनशील रचनाओं ने मन मोह लिया। नवोदित साहित्यकारों को बहुत कुछ सीखने मिलता है।