Home » मनोरंजन » गोगुन्दा गणगौर मेला का आगाज

गोगुन्दा गणगौर मेला का आगाज

मेले में मेलार्थियों की आवाजाही शुरू,ग्राम पंचायत गोगुन्दा व्यवस्था में जुटी


गोगुन्दा (कांतिलाल मांडोत) 31 सोमवार !गोगुन्दा में गणगौर मेले की शुरुआत आज 31 मार्च से हो गई। लोगो की आवाजाही बढ़ने लगी ।गोगुन्दा गणगौर मेले में दूर दूर से लोगो का आवागमन होगा।डोलर,झूले एवं अनेक प्रकार के सज सामान की खरीदी के लिए गोगुन्दा सहित अन्य राज्यो के लोग मेला देखने आ रहे है।राजस्थान के पड़ोसी राज्य सहित अनेक राज्यो से मेलार्थियों की दुकाने सजने लगी है।गोगुन्दा का मेला विशिष्टता लिए हुए है।गोगुन्दा का मेला संस्कृति को समेटे हुए है।मेले में संस्कृतियों की झलक देखने को मिल रही है।मेले की शुरुआत होने के पूर्व ही दुकाने सज गई है।चौगान में बस टर्मिनल के पास डोलर लगाई गई है।उसी के सामने दुकाने एवं चूड़ियां बेचने वाले और टेटू बनाने वाले दो दिन पूर्व ही दुकान लगा चुके है।संस्कृति का संगम मेले को निहारने और दुकान लगाने के लिए मारवाड़ से लोग आते है।पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था है।ग्राम पंचायत गोगुन्दा के सरपंच कालूलाल गमेती ने बताया कि ग्राम पंचायत की तरफ से सारी व्यवस्था की गई है।जिसमे टेंट,पेयजल बिजली रोड लाइट आदि की व्यवस्था की गई है।मेलार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी।पंचायत हर समय व्यवस्था देने के लिए प्रयासरत है।तीन दिन तक चलने वाले गणगौर मेले में कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की आवाजाही देखने को मिलेगी।परिवहन निगम द्वारा बसों का संचालन समयावधि के अनुसार होगा।पुलिस प्रशासन द्वारा बंदोबस्त के लिए पुलिसकर्मियों की बराबर गस्त रहेगी।उधर ट्रैफिक संचालन बराबर करने और पार्किंग की व्यवस्था के अनुसार ही गाड़ियां पार्किंग की जाएगी।किसी को नियम भंग करने की अनुमति नही दी जाएगी।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?