




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। समीपस्थ कनबई में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बार बीज का छतरी शिव मेला पहले दिन पूरे यौवन पर था। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपनी ,अपनी दुकानों की सजावट की है एवं आसपास क्षेत्र की पंचायतो से महिला पुरुष एवं बच्चों की भारी भीड़ खरीदारी में व्यस्त है, कोई गनना ले रहा है ,कोई प्लास्टिक का सामान , नमकीन, लोहे का सामान , ऊनी वस्त्र , जूते चप्पल, मिट्टी के बर्तन, श्रृंगार प्रसाधन सामग्री,मनिहारी का सामान खरीद रहा है।
इस बार व्यापारियों के लिए कम दाम पर भोजन की व्यवस्था भी डिंपल बारोट भोजनालय द्वारा की गई है।
ग्राम पंचायत कनबई के पूर्व उप सरपंच धुलेश्वर वसोहर ने बताया कि यह मेला धीरे-धीरे समाप्ति की ओर था परंतु 15 वर्ष पूर्व ग्राम वासियों की मांग पर एवं ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि बाप दादाओं द्वारा स्थापित यह मेला आबाद रहना चाहिए इस पर ग्राम पंचायत कनबई के तत्कालीन सरपंच जीवन प्रकाश डोडियार एवं उप सरपंच धूलेश्वर वसोहर व वार्ड पंचों ने सब की राय लेकर बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर, छपवाकर एवं पंपलेट बाटकर इस मेले को वापस जीवित किया। ग्रामीणों का कहना था कि सर्दी के मौसम में यह मेला आने की वजह से यहां पर सारे घर की जरूरत का सामान एक जगह मिल जाए एवं उचित दाम पर मिल जाता है।
भारी भीड़ होने की वजह से पटिया थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह राव के निर्देशन में कनबई चौकी प्रभारी एवं इंचार्ज हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार विश्नोई ,कांस्टेबल सोहनलाल एवं पोपटलाल अपनी ड्यूटी पूरे जज्बे के साथ करते हुए कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।