




मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया !
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। निकटवर्ती उपखण्ड नयागांव की उपतहसील मुख्यालय कनबई में तीन दिवसीय बाराबीज मेले में विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डॉ दयाराम परमार मेले शामिल हुए तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। डाक्टर परमार अपने लिए मेले में तीर कमान (कामटी) भी खरीदे । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष लाला भाई गमेती, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा, संगठन महासचिव मोहन लाल औदिच्य, पूर्व महासचिव हीरालाल गमेती, वार्ड पंच देवी लाल मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।