Home » शिक्षा » प्रधानाचार्य वाकपीठ के डामोर अध्यक्ष, जैन सचिव बने

प्रधानाचार्य वाकपीठ के डामोर अध्यक्ष, जैन सचिव बने

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)।ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य वाकपीठ की नवीन कार्यकारिणी का गठन मन्नालाल मेघवाल सेवानिवृत्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सानिध्य में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राकेश कुमार डामोर अध्यक्ष, मुकेश कुमार सामालिया उपाध्यक्ष, राकेश कुमार जैन सचिव, संतोष मीणा सह सचिव,सुरेश पंचाल कोषाध्यक्ष बनाए गए। कार्यकारिणी में 10 सदस्य एवं मुकेश मीणा व गौतमलाल डामोर को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?