




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। ब्लॉक की दो दिवसीय प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाकपीठ सामुदायिक भवन चित्तौड़ा में संपन्न हुई। कार्यकारिणी अध्यक्ष राकेश डामोर ने बताया कि आज हुए दो सत्रों में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल व्यास ने संस्था प्रधान की विद्यालय में भूमिका, सेवानिवृत्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मन्नालाल मेघवाल ने वर्तमान परिवेश में शैक्षिक चुनौतियां एवं प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा ने छात्र कल्याणकारी योजनाओं पर वार्ता प्रस्तुत की। इंदिरा सिसोदिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं यशवंत डामोर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सानिध्य में सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाचार्य दिनेश कुमार लोहार एवं नारायणलाल मेघवाल का पगड़ी, शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया व श्रेष्ठ परिणाम देने वाले प्रधानाचार्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।