Home » शिक्षा » भाविप शाखा ऋषभदेव ने 720 बालिकाओं की एनिमीया जाँच शिविर में की

भाविप शाखा ऋषभदेव ने 720 बालिकाओं की एनिमीया जाँच शिविर में की

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। भारत विकास परिषद (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) द्वारा एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत भाविप शाखा ऋषभदेव द्वारा मंगलवार को एनिमीया जाँच शिवीर आयोजित कर रिकार्ड 720 बालिकाओं एवं महिलाओं को एनीमिया जांच की गई ।जिसके अंतर्गत स्थानीय शाखा द्वारा भी नगर के चार विद्यालयों में क्रमशः पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल (हाई स्कुल) -301, महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल ( पंचायत के पास) – 125, महावीर पब्लिक स्कूल वरदान (कृष्ण घाट)- 214,
रा . उच्च माध्यमिक विद्यालय रायणा- 80 बलिकाओं सहीत कुल योग रिकार्ड 720 बालिकाओँ की एनिमीया जाँच की गई ।
जिसमें संरक्षक महावीर जी कोठारी , अध्यक्ष प्राण भाणावत, प्रांतिय संगठन सचिव आनन्द जी मेहता , शाखा सचिव रवि पंचाल, कोषाध्यक्ष बंसत जी किकावत, वरिष्ठ सदस्य दिनेश जी वाणावत, बंशी जी शाह, मुकेश जी व्यास, जिनदत जी मेहता, दिलीप जी एम भाणावत,धिरज जी त्रिवेदी, हेमन्त भँवरा, एडवोकेट भावेश शर्मा ,देवेन्द्र मेहता, गोपाल जी सोमपुरा,कमलेश पंचाल, तरुण सिसपुरीया, रमेश ,पंकज नौगामा, एवं महिला सहभागिता संयोजक भारती मेहता , नगीना देवी भँवरा, मैना देवी किकावत, चन्द्रा जी मेहता, वासुमती जी, सीमा भाणावत, प्रतिभा पंचाल, सरोज जी भवॅरा , रिना पंचाल, विणा जी व्यास, योगिता मेहता, मालती दोवडीया,  बंसती देवी, सुमित्रा देवी नौगामा,प्रिति सिसपुरीया , शिवांगी भाणावत ने सहयोग किया । इस अवसर पर सहयोग हेतु शिवीर में श्री विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश जी भाणावत, वरदान के निदेशक विकास जैन , विद्यालय के प्रिंसीपल रेनुका जी  थ्योफ्लस , भावेश कोठारी एवं अन्य सहयोगी का अभिनन्दन  कर आभार व्यक्त किया गया।  

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?