Home » शिक्षा » खेरवाड़ा ब्लॉक के प्रधानाचार्य की सत्रारम्भ दो दिवसीय वाकपीठ शुरू

खेरवाड़ा ब्लॉक के प्रधानाचार्य की सत्रारम्भ दो दिवसीय वाकपीठ  शुरू

शिक्षक छात्रों क़ो शिक्षा के साथ संस्कार भी देवे  – नाना लाल अहारी
खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। ब्लॉक के प्रधानाचार्यो की सत्रारम्भ वाकपीठ की शुरुआत के अवसर पर पूर्व विधायक नाना लाल अहारी ने प्रधानाचार्य क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों क़ो शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देवे। वाकपीठ अध्यक्ष राकेश कुमार डामोर ने  अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया वाकपीठ मे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार डामोर ने प्रशासनिक वार्ता दी .वाकपीठ मे संस्था प्रधान की चुनौतिया विषय पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र व्यास मे वार्ता दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने समस्त संस्था प्रधानों क़ो जिला रेंकिंग बढ़ाने, शिक्षा मे गुनात्मक सुधार लाने, बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन  पर योजना बद्ध तरीके से काम करने हेतू निर्देश प्रदान किये।
मगरा के प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा ने सकारात्मक रूप से कार्य करने एवं समस्याओ से समाधान कैसे करें पर अपनी वार्ता रखी।  वाकपीठ उपाध्यक्ष परबत सिंह गरासिया ने बताया की इस वाकपीठ मे खेरवाड़ा ब्लॉक के 40 प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अमृत लाल डामोर, समाज सेवी पारस जैन, दौलत राम मीणा एवं खेरवाड़ा ब्लॉक के संस्था प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?