




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय खेरवाड़ा में छोटे छोटे भैया, बहिनो द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ ग्रीन डे मनाया।
प्रधानाचार्य रमा पानेरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य पानेरी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हमारा कस्बा ही नहीं पूरा देश हरा-भरा बन सकता है। प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर ही जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। प्रधानाचार्य रमा पानेरी ने कहा कि पेड़ लगाना भविष्य में आशा के बीज बोने जैसा है। हमारे नन्हें बच्चों में पर्यावरण की रक्षा के प्रति यह उत्साह देखना गर्व की बात है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम कल के जिम्मेदार और पर्यावरण-प्रेमी नागरिक तैयार कर रहे हैं।
ग्रीन डे पर विद्यालय में जहाँ हर बच्चा, हर कक्षा, और हर कोना हरे रंग की ताजगी और जीवन के संदेश से भर उठा और हर मुस्कान में छुपा था प्रकृति से प्रेम का संदेश
भैया, बहिनो ने हरे रंग के परिधान पहने, नन्हें-मुन्नों भैया, बहिनो ने अपने छोटे-छोटे हाथों से पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीतों और नारों के साथ हुआ,जिसने यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे हाथ भी धरती को हरा-भरा बनाने में बड़ा योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम मे माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत श्रीमाली,शिशु वाटिका की दीदीया संगीता, शीला, सुरभि, टीना , ममता, गायत्री एवं हंसा दीदी सम्मिलित रहे। उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रमुख खेलशंकर व्यास ने दी।