




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मावली जंक्शन में पीएम श्री अधिगम संवर्धन कार्यक्रम (लर्निंग एनहांसमेंट प्रोग्राम) के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 में अध्यापन कार्य हेतु योग्य व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। विद्यालय में संबंधित विषयों के नियमित शिक्षकों की अनुपलब्धता की स्थिति में प्रतिविन अधिकतम 03 माह की अवधि के लिए उपचारात्मक अधिगम कार्य (रिमेडियल टीचिंग) हेतु निम्नानुसार पदों पर बाह्य व्यक्तियों की सेवाएँ ली जानी प्रस्तावित हैं , निम्न विषय, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए !
अंग्रेजी _बी.ए. (अंग्रेजी), बी.एड., रसायन विज्ञान_ एम.एससी., बी.एड.,
जीव विज्ञान_ एम.एससी., बी.एड.,
वाणिज्य संकाय_ एम.कॉम., बी.एड.,
इतिहास_ एम.ए., बी.एड.
यह कार्य पूर्णतः पीएम श्री योजना अंतर्गत अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के तहत रहेगा!
इच्छुक व्यक्ति अपनी शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण-पत्रों सहित विद्यालय कार्यालय में निर्धारित समय पर संपर्क करें। चयन विद्यालय विकास समिति (एसडीएमसी) द्वारा आवश्यकता अनुसार किया जाएगा।
आवेदन दिनांक 02-08-2025 से 06-08-2025 तक स्वीकार किए जाएंगें।
कार्यालय प्रधानाचार्य,
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
मावली जंक्शन, ब्लॉक मावली, जिला उदयपुर