Home » शिक्षा » पीईईईओ क्षेत्र खेमपुर सत्रारंभ मासिक बैठक संपन्न

पीईईईओ क्षेत्र खेमपुर सत्रारंभ मासिक बैठक संपन्न

मावली, (नरेन्द्र त्रिपाठी),1 अगस्त !पीईईईओ क्षेत्र खेमपुर के समस्त विद्यालयों मासिक बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमपुर में संपन्न हुई! बैठक में वृक्षारोपण, हाउसहोल्ड सर्वे,जन आधार ऑथेंटिकेशन,अभिलेख संधारण, मध्यान्ह भोजन,रीडिंग कैंपेन,इंस्पायर अवार्ड आदि की जानकारी प्रदान की गई!समारोह के मुख्य अतिथि मंजू चौधरी अध्यक्षता जगदीश चंद्र पालीवाल द्वारा की गई!
समारोह में नवविवाहित अध्यापिका श्रीमती निकिता सोनी का अभिनंदन करते हुए नव विवाहित दंपति को शुभकामनाएं प्रेषित की गई !
इस अवसर पर योगेश कुमार जैन प्रधानाध्यापक बालिका फलीचड़ा, राजवीर सिंह राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव, जिला स्काउटर कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा, योगेश पालीवाल, चंद्रशेखर शर्मा संस्था प्रधान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंचोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहपुरा से दिनेश व्यास, मोरठ से प्रियंका नगर, उपस्थित थे!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?