




मावली,( नरेन्द्र त्रिपाठी)!उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय वाकपीठ की तैयारी बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा खुर्द में प्रकाश चंद चौधरी एसीबीईओ के निर्देशन में हुई। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कार्यकारिणी सदस्यों एवं आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया तथा यह प्रस्ताव लिए गए वाक पीठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चुंडावत खेड़ी में होगी। तथा प्रत्येक विद्यालय के संस्था प्रधान को वहां भाग लेना अति आवश्यक है यह वाकपीठ दिनांक 22 अगस्त से 23 अगस्त को होगी ।दिनांक 23 को कार्यकारिणी के चुनाव होना भी प्रस्तावित हैं।इसमें मावली एवं खेमली ब्लॉक के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान भाग लेकर चर्चा करेंगे । इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र आमेटा ,राधा मोहन सचिव योगेश जैन, नरेश आमेटा तथा कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंह सारंग देवोत, भागीरथ गुर्जर, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष सुखलाल डांगी, रामचंद्र लोहार, रमेश चंद चौधरी, मुकेश कसाना ,विनोद सैनी ,नारायण लाल नाई, नारायण लाल डांगी, कांतिलाल करेला,जिला संगठन मंत्री सुधीर कुमार शर्मा,जिला उपाध्यक्ष शैलेश कोठारी ,मावली ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, संगीता वर्मा, रीना पालीवाल, प्रियंका उपाध्याय, कविता व्यास आदि उपस्थित थे।बैठक समाप्ति पर सचिव योगेश जैन ने आभार ज्ञापित किया।