Home » शिक्षा » भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की बैठक में लिए अनेक निर्णय

भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की बैठक में लिए अनेक निर्णय

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा, उदयपुर की ब्लॉक स्तरीय बैठक खेरवाड़ा कॉलेज (करनुआ) के खेल मैदान में हुई। बैठक में खेरवाड़ा, नयागांव और धुलेव तीनों ब्लॉक के साथी मौजूद थे जिसमें आगामी छात्रसंघ चुनाव की रणनीति, छात्रवृति, शिक्षा, विभिन्न कॉलेजों में खाली पदों, जर्जर कॉलेजों की इमारतों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिला संयोजक निशाकर डामोर ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र में नशा, मारपीट, लूटपाट बहुत बढ़ रहा है जिसको रोकने के लिए संगठन काम करेगा और जो छात्र राह भटक गए है उन्हें सही राह पर लाने का प्रयास करेंगे। जिला संयोजक ने बताया कि संगठन को मजबूत करने की हर संभव कोशिश की जाएगी और आगामी छात्रसंघ चुनाव में ज्यादा से ज्यादा अध्यक्ष बनाकर अपनी मजबूती का प्रदर्शन करेंगे। संगठन के जिला महासचिव राहुल डामोर, जिला प्रसारक राहुल परमार व किरट आहारी ,विकास ,दीपक परमार,  प्रवीण अहारी, हिमांशु डामा, दशरथ मीणा ,जितेन्द्र मिणा मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न ब्लॉक के ब्लॉक प्रभारी बनाए गए जिनमें शैलेश खराड़ी को नयागांव, ब्लॉक प्रभारी. धुलेव ब्लॉक से प्रभारी के रूप में भूपेश परमार व खेरवाडा ब्लॉक प्रभारी चिराग डामोर को नियुक्त किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?