




मावली( नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली तहसील के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा में बच्चों द्वारा 150 से अधिक पौधे 15 दिन की कड़ी मेहनत द्वारा लगाए गए परंतु कल शाम को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा 50 से अधिक पौधों को निकाल नुकसान पहुंचाया ।
संस्था प्रधान योगेश जैन ने इस घटना पर दुख जताते हुवे बताया कि पौधे लगाने के साथ विभाग को पौधों की सुरक्षा के लिए भी प्रबंध करना चाहिए।
नर्सरी से लाए पौधों को लगाते ही असामाजिक तत्वों द्वारा पौधे उखाड़ कर ले जाना भ्रूण हत्या करने के समान हे।