Home » शिक्षा » वर्क बुक वितरण के साथ ही शैक्षिक ब्लॉक कार्यालय खेमली का किया शुभारंभ।

वर्क बुक वितरण के साथ ही शैक्षिक ब्लॉक कार्यालय खेमली का किया शुभारंभ।

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी), 03 जुलाई, गुरूवार। राज्य सरकार द्वारा नये शैक्षिक ब्लॉक खेमली की स्वीकृति के साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा खेमली का अतिरिक्त प्रभार श्री प्रमोद कुमार सुथार को दिया गया।

बुधवार दोपहर बाद जिला कार्यालय से खेमली ब्लॉक के सभी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वर्क बुक प्राप्त हुई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने ब्लॉक कार्यालय खेमली में उपस्थित रहकर कार्मिकों को दिशा निर्देश प्रदान किए ।

गुरूवार को खेमली ब्लॉक के
24 पीईईओ में से नऊवा, रख्यावल, मांगथला व खेमली पीईईओ क्षेत्र के प्रभारी/ प्रतिनिधि को वर्क बुक वितरण की गई।
वर्क बुक वितरण के समय प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक, भामाशाह, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, विद्यार्थी, ग्रामीण, पंचायत क्षेत्र के महिलाओं व पुरूषों के अलावा समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
खेमली गाँव के रा उ मा विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर का गुरूवार को आयोजन किया गया।

शिविर में उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया, जीवन सिंह राव, राजु गुजराती, तहसीलदार, विकास अधिकारी मावली शैलेन्द्र पी खिंची, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी, प्रशासक तुलसी बाई डांगी, समाज सेवी देवी लाल डांगी, चिकित्सा अधिकारी जयन्त खण्डेलवाल, पीईईओ खेमली गोविन्द लाल सुथार, जितेश सैन, रवि सालवी, वर्क बुक वितरण कर्ता कैलाश प्रजापत, सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?