



उदयपुर से 101 सदस्यों का प्रदेश महासमिति प्रतिनिधि मंडल भाग लेने के लिए कल बुधवार को दिन में रवाना होगा
राज्यपाल और शिक्षा मंत्री करेंगे शिरकत
उदयपुर , (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा )!राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रदेश महासमिति अधिवेशन गोरक्ष टीला, गोरक्षधाम, गोगामेड़ी में 26-27 जून को आयोजित होगा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्य वक्ता के रूप में महेंद्र कपूर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विशिष्ट अतिथि विजयानंद प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जोधपुर प्रान्त रहेंगे। अधिवेशन की अध्यक्षता मदन दिलावर शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार करेंगे। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान के शिक्षकों की समस्याओं तथा शिक्षा में नवाचारों को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा होगी। जिला संगठन मंत्री डॉ हेमंत मेनारिया ने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन प्रदेश कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन होगा। दूसरे दिन खुला सत्र और वैचारिक सत्र आयोजित होंगे। जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने जानकारी दी कि महासमिति अधिवेशन पूरी तरह पर्यावरणीय सरोकारों पर आधारित होगा तथा किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग इस सम्मेलन में नहीं किया जाएगा। सम्मेलन में प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: वर्जित होगा।
जिला मंत्री राकेश मेनारिया के अनुसार 26 जून को राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागरूक करने वाली सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम भी इसमें प्रस्तुत होगा। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश की सभी उपशाखाओं से निर्वाचित प्रदेश महासमिति सदस्य और सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला महिला मंत्री सहित लगभग 2500 सदस्य भाग लेंगे। संगठन के जिला पदाधिकारियों ने उदयपुर जिले की 19 उप शाखाओं से निर्वाचित प्रदेश महासमिति सदस्यों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया इसके अनुसार उदयपुर से 101 सदस्यों का दल प्रदेश महासमिति अधिवेशन में पहुंचेगा।