




खेरवाड़ा । विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा में प्रबंध समिति की चिंतन बैठक संपन्न हुई।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया।
आज हुई बैठक में विद्यालय विकास भवन निर्माण कार्य एवं रंगरोगन , कौशलात्मक ,पांचो विषय स्मार्ट बोर्ड, आधार भूत पर व्यापक चर्चा की गई। आगामी संघ शताब्दि वर्ष को ध्यान में रखते हुए योजना पर विचार विमर्श किया । जिला समिति सदस्य व स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष विमल कोठारी,
प्रबंध समिति संरक्षक रमेश चन्द कोठारी, कोषाध्यक्ष दायेंद्र कलाल, पूर्व छात्र सदस्य अनिल पटेल उपस्थित रहे। राजेंद्र कुमार मेहता सेवानिवृत प्रधानाचार्य को सदस्य के रूप में स्वागत किया गया और तिलक उपर्णा ओढ़ाकर पद गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। परिचय स्वागत माध्यमिक प्रधानाचार्य नवनीत श्रीमाली ने किया व आभार प्राथमिक प्रधानाध्यापिका रमा पानेरी ने किया।
अंत में शांति पाठ के साथ बैठक संपन्न हुई।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय आचार्य दिलीप मेहता ने दी।