Home » शिक्षा » नूरड़ा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य का सार्वजनिक अभिनन्दन

नूरड़ा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य का सार्वजनिक अभिनन्दन

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)। मावली उपखण्ड के खेमली पंचायत समिति के नूरड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय के पूर्व प्राचार्य दुर्गा शंकर प्रजापत सहित अनिल जैन व प्रशासनिक अधिकारी मांगीलाल धाबाई का सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया।
सेवानिवृत प्राचार्य राम लाल तेली की अध्यक्षता, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह पंवार के मुख्य आतिथ्य तथा रतन सिंह व कार्यवाहक प्राचार्य बालूदास वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में महात्मा गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय रठाना, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणा व पिपरौली, प्राथमिक विद्यालय बिड़ो का कुआँ, खाखरिया खेड़ी, वांगटो की खेड़ी, सरड़िया क्षेत्र, हॉलेला डांग आदि विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं शिक्षक  उपस्थित थे। इस अवसर पर उमा पारिक व शिवचरण सैनी ने भाव पूर्ण कविताओं से दिल जीत लिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?