




खेरवाड़ा। सरस्वती निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय बावलवाड़ा में वार्षिकोत्सव 2025 का कार्यक्रम प्रवीण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक रमन लाल जैन ने मेहमानों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। संचालिका श्रीमती संगीता जैन ने वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की। प्रधानाध्यापक तुलसी सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर उत्साहवर्धन किया। प्रतिवेदन शंकर सिंह राजपूत ने प्रस्तुत किया। कार्यकम का संचालन दिनेश जी मोडिया ने किया। कार्यक्रम में एक सौ पचास अभिभावको ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। छात्र,छात्राओं ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।