Home » शिक्षा » विद्यालय के बच्चों ने पहचाना पेड़ों का संसार

विद्यालय के बच्चों ने पहचाना पेड़ों का संसार

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव भींडर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे इको क्लब द्वारा मिशन लाइव प्रोग्राम के तहत स्थानीय विद्यालय के युवा शिक्षक नवीन कुमार ने Q आर कोड के द्वारा बच्चों को प्रकृति का नायब उपहार पैड
इन्हीं पेड़ो से हमे क्या क्या फायदा होता हे इनका सामान्य नाम क्या है ये किस औषधि में लाभकारी होते साथ ही इनका वैज्ञानिक नाम सही पेड़ो की सम्मत खूबियों की बड़ी खूबसूरती के साथ समझाया
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण व बालक बालिकाएं उपस्थित थे
शपथ दिलाई कि पौधों को लगाने से लेकर पेड़ बनकर हमे छांव व फल देना शुरू नही करे तब तक हम सभी उन पौधों की पूरी देखभाल करेंगे एवं बाद में उनको किसी तरह की हानि पहुंचने नहीं देंगे

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?